मदर हुड केयर ने विकासखण्ड झझंरी में बांटा मास्क एवं सेनीटाइजर

मदर हुड केयर ने विकासखण्ड झझंरी  में बांटा मास्क एवं सेनीटाइजर


टीम गोण्डा जागरण डेली न्यूज़
गोण्डा : ज़िले के विकासखण्ड झझंरी में ग्रामसभा शंकरपुरवा में  कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए मदर हुड केयर ( महिला एवं बाल स्वास्थ्य पोषण जन आन्दोलन अभियान ) द्वारा , लोगों को सोशल डिस्टेंसिग में  किस तरह से रहै व आस पास साफ सफाई व नाक ,आँख को कम छुए हाथो को सैनिटाइज करते रहे और भी जानकारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए दी गई और साथ में  निशुल्क मास्क एवं सेनीटाइजर का वितरण किया गया ।

इस मौके पर मदर हुड केयर के जिला समन्वयक  अजय कुमार ।
ब्लाक समन्वयक - अमरेन्द्र सिंह, रघुनंदन सिंह, नीरज सिंह, अमित सिंह, रंजीत कुमार एवं सह समन्वयक - अवधेश मणि त्रिपाठी, अनुराग सिंह , अमित गुप्ता तथा समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे ।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post