डीएम ने सौंपा विकास खण्ड नवाबगंज के वरिष्ट सहायक को दायित्व, परन्तु वरिष्ट सहायक वजीरगंज के नाम बना डोंगल

डीएम ने सौंपा विकास खण्ड नवाबगंज के वरिष्ट सहायक को दायित्व, परन्तु वरिष्ट सहायक वजीरगंज के नाम बना डोंगल


डीएम ने सौंपा वि.खं. नवाबगंज के वरि.सहा. को दायित्व परन्तु वरि.सहा.वजीरगंज के नाम बना डोंगल

वि.खं. नवाबगंज में तैनाती के बावजूद वि.खं.वजीरगंज में करते कार्य

टीम गोण्डा जागरण डेली न्यूज़ 

गोण्डा : जनपद स्थित विकासखण्ड वजीरगंज में करीब-62 ग्राम पंचायत होने के बावजूद मात्र एक ही लेखाकार द्वारा सुचारू रूप से अपने दायित्वों का पालन किया जा रहा है जबकि सुर्खियों में रहा करीब-61 ही ग्रामपंचायत वाला विकासखण्ड नवाबगंज में 02 लेखाकार व एक सहा0 लेखाकार के होते हुए भी एक सामान्य संवर्ग के कर्मचारी को मनरेगा योजनान्तर्गत कार्यों का भुगतान करने की जिम्मेदारी सौंपे जाने से विभागीय कार्यशैली पर कई तरह के प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। विकासखण्ड नवाबगंज में करीब 10-15 वर्ष बिताने वाले वरिष्ठ सहायक का स्थानांतरण विकासखण्ड वजीरगंज में होने के बाद भी पूर्व विकासखण्ड के मोह-पास में बंधे वरिष्ठ सहायक नफीस अहमद को वापस नवाबगंज बुलाने हेतु वहां के प्रभारी बी.डी.ओ. हरिओम सिंह द्वारा बहुत ही सोच विचार कर दिनांक 08.07.2020 को संस्तुति पत्र भेजा जाता है जिसके क्रम में जिला अधिकारी द्वारा दिनांक 15.07.2020 को वरिष्ठ सहायक विकास खण्ड नवाबगंज को अग्रिम आदेशों तक शासकीय कार्यहित में मनरेगा योजनान्तर्गत कार्यों पर भुगतान हेतु फंड ट्रांसफर आर्डर निर्गत करने का दायित्व सौंपे जाने का आदेश दिया गया जिसके पश्चात विकासखण्ड वजीरगंज के वरिष्ठ सहायक के नाम का डोंगल बनाया गया है। बताना आवश्यक है कि जिला अधिकारी द्वारा दिए गए आदेश दिनांक-15.07.2020 के अनुसार वरिष्ठ सहायक विकास खण्ड नवाबगंज को मनरेगा का दायित्व सौंपा गया  है जबकि वरिष्ठ सहायक नफीस अहमद विकास खण्ड वजीरगंज के वरिष्ठ सहायक को मनरेगा कार्यों दायित्व साौंपकर डोंगल भी जारी कर दिया गया है। इतना ही नही वरिष्ठ सहायक विकास खण्ड नवाबगंज बिनोद शुक्ला द्वारा ब्लॉक वजीरगंज में बैठकर खुलेआम बाबूगीरी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की पुष्टि करने हेतु दिनांक 30 जुलाई 2020 को ब्लॉक वजीरगंज में पहुंचे मीडियाकर्मियों द्वारा जानकारी लेने पर कुर्सी पर विराजमान कर्मचारी विनोद शुक्ला द्वारा बताया गया कि अभिलेख के अनुसार हमारी तैनाती ब्लॉक नवाबगंज में है और यहां नफीस बाबू कार्यरत हैं। परन्तु हम दोनों मैचुअल के आधार पर पसंदीदा ब्लॉकों में कार्य कर रहे हैं। वहीं आमजनमानस में चर्चा है कि ब्लॉक नवाबगंज में कार्यरत लिपिक बिनोद शुक्ला द्वारा उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर तो किया जाता ही होगा 01 अप्रैल से वर्तमान तक मौजूद हस्ताक्षर का मिलान होने से सारी की सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। मामले की पुष्टि करने हेतु वरि.सहा. नफीस अहमद के पास कई फोन किया गया परंतु उन्होने फोन रिसीब करना मुनासिब नही समझा। तत्पश्चात जानकारी लेने पर वरिष्ठ लिपिक विनोद शुक्ला ने कहा कि जिला विकास अधिकारी के मौखिक आदेश पर ही ब्लाक वजीरगंज में करीब एक वर्ष से कार्य कर रहा हूं। वहीं नवाबगंज के प्रभारी बीडीओं हरिओम सिंह ने कहा कि फोन पर जानकारी नही दे सकते मंगलवार को आॅफिस बैठूंगा आकर जानकारी ले लेना। प्रभारी बीडीओं ओपी सिंह ने कहा कि सोमवार को आॅफिस पहुंचने के बाद कोई जानकारी दे सकते हैं। मामले की जानकारी लेने पर जिला विकास अधिकारी रजत यादव ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में नही था कार्यवाही की जाएगी।

ADVERTISEMENT






Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post