शौचलय घोटाला: गोंडा में प्रधान व सेक्रेटरी ने हड़पा शौचालय का पैसा : विकास खण्ड मुजेहना

शौचलय घोटाला: गोंडा में प्रधान व सेक्रेटरी ने हड़पा शौचालय का पैसा : विकास खण्ड मुजेहना


टीम गोण्डा जागरण डेली न्यूज़
●बेसहूपुर निवासी देवी प्रसाद ने देवीपाटन मंडल गोंडा आयुक्त को पत्र लिख कर इसकी शिकायत की है|
●इस मामले की जांच का आदेश गोण्डा कमिशनर ने दे दि है।
●फ़र्ज़ी आईडी व पहचान बदल कर शासकीय धन का दुरूपयोग करने की हुई शिकायत , जांच का आदेश ।

 गोण्डा : विकास खण्ड मुजेहना में स्वच्छ भारत मिशन के तहत आवंटित धनराशि को खण्ड विकास अधिकारी से लेकर ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधानों की मदद से फर्जी आईडी व एक लाभार्थी के नाम पर पहचान बदलकर दो बार धनराशि निकालने का मामला सामने आया है, वही नही प्रधान व सेक्रेटरी व बीडीओ ने मिलकर शासकीय धन का दुरुपयोग करते हुए लाखों रुपए का गबन कर लिया । जिसकी शिकायत देवीप्रसाद पुत्र तुलसीराम निवासी बेसहुपुर ने आयुक्त को एक शिकायती पत्र देकर जांच व कार्रवाई कराने की मांग की है ।
आयुक्त को दिए गए शिकायती पत्र में देवीप्रसाद ने कहा कि बीडीओ , एडीओ पंचायत समेत ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा सांठ-गांठ कर मृतक व अपात्र व्यक्तियों को फर्जी पहचान पत्र लगाकर सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए आवंटित धन गबन कर लेने तथा एक व्यक्ति को दो-तीन बार लाभ देने का आरोप लगाते हुए स्वच्छ भारत मिशन की सूची का अवलोकन कराकर जांच व कार्रवाई की मांग की । शिकायत को तत्काल गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए आयुक्त ने जिला पंचायत राज अधिकारी गोण्डा को जांच कर उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया है ।,तो ऐसे में सवाल ये उठता है कि केंद्र व राज्य सरकारों के इतने बड़े - बड़े दावे फेल हो रहे है।

शिकायती पत्र 👇 -

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post