गोण्डा : एम्स इंटरनेशनल स्कूल ने माफ की दो महीने की फीस

गोण्डा : एम्स इंटरनेशनल स्कूल ने माफ की दो महीने की फीस
                         प्रबंधक मतलूब हुसैन खान 
टीम गोण्डा जागरण Daily News
गोंडा : कोरोना काल के आर्थिक संकट के समय नगर के एम्स इंटरनेशनल स्कूल ने अप्रैल और मई महीने की फीस माफ कर दी है।स्कूल के प्रबंधक मतलूब हुसैन खान ने बताया कि स्कूल के बच्चों ने गोंडा मे दसवीं मे सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है इस खुशी मे स्कूल प्रशासन ने स्कूल के सभी बच्चों का अप्रैल और मई महीने की फीस माफ कर दी है और गोंडा मे सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले अमान हुसैन की ग्यारहवीं और बारहंवी की पूरी फीस माफ और गोंडा मे द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले अभिनव तिवारी और हर्ष शुक्ला की पूरे सत्र की आधी फीस माफ की जायेगी।फीस माफी कोरोना काल के आर्थिक संकट के समय अभिभावकों को राहत देने के लिए है।अप्रैल ,मई की फीस जिन अभिभावकों ने जमा कर दी है उनकी फीस आगे की फीस मे समायोजित कर दी जायेगी।प्रधानाचार्या सुमन मिश्रा ने कहा कि बच्चों की शिक्षा से बढ़कर स्कूल के लिए कोई प्राथमिकता नहीं है।उनका प्रयास है फीस की वजह से कोई अभिभावक परेशान न हो उस पर कोई दबाव न आये।ज्ञात हो कि इस साल दसवीं की परीक्षा मे जिले के सर्वोच्च तीन स्थान पर एम्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने जगह बनायी है।स्कूल के फीस माफी के कदम पर अभिभावक रविंद्र सिंह, परवेज अहमद,मधु पाठक,उदय नारायण,संतोष सिंह,प्रमोद तिवारी,ताहिर हसन,रामनाथ जायसवाल अजय त्रिपाठी आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post