पात्र लाभार्थियों को नही मिल पा रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ : विकास खण्ड कटरा बाजार
फोटो:लाभार्थी बाबूलाल तिवारी पुत्र शत्रुघ्न तिवारी
टीम गोण्डा जागरण डेली न्यूज़-
गोण्डा: (कटरा बाजार) योगी सरकार का जो सपना है कि सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ समाज के सबसे निचले स्तर पर जो लोग हैं और जो पात्र है तथा जिनको वास्तव में योजनाओं की जरूरत है उन तक पहुंचे लेकिन आज के वक्त में भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि उन सुविधाओं से महरूम है , विकास खण्ड कटरा बाजार निवासी छपरतल्ला धर्मपुर मे बाबूलाल तिवारी s/o शत्रुघ्न तिवारी जो कि गरीबी का दंश झेलने के साथ साथ विकलांग भी हैं एवं परिवार के मुखिया हैं, एवं चार बच्चे जो की छोटे छोटे उन सब की जिम्मेदारी बाबूलाल तिवारी के कंधों पर है और इस बरसात में बाढ़ जैसे हालात में उनके पास पक्की छत भी नही है और एक मड़हे में अपना जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं।
कई समाजसेवी ने बाबूलाल की मद्द की पर इनको आवास की सबसे ज्यादा जरूरत है, बाबू लाल के पास वैशाखी नही था, उमेश सिंह ,समाजसेवी ने उनको बैसाखी भेंट की लेकिन अपना घर अपना होता है जो बाबूलाल के पास घर कहने को कुछ नही है ,ऐसे में योगी सरकार के कार्यो पर सवाल उठते है जो विकसित प्रदेश का दावा करते है पर गाँव में योजनाओं का कोई लाभ लाभार्थियों को नही मिल पा रहा है।
संवाददाता : आकाश कुमार सोनी
फोटो:लाभार्थी बाबूलाल तिवारी पुत्र शत्रुघ्न तिवारी
टीम गोण्डा जागरण डेली न्यूज़-
गोण्डा: (कटरा बाजार) योगी सरकार का जो सपना है कि सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ समाज के सबसे निचले स्तर पर जो लोग हैं और जो पात्र है तथा जिनको वास्तव में योजनाओं की जरूरत है उन तक पहुंचे लेकिन आज के वक्त में भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि उन सुविधाओं से महरूम है , विकास खण्ड कटरा बाजार निवासी छपरतल्ला धर्मपुर मे बाबूलाल तिवारी s/o शत्रुघ्न तिवारी जो कि गरीबी का दंश झेलने के साथ साथ विकलांग भी हैं एवं परिवार के मुखिया हैं, एवं चार बच्चे जो की छोटे छोटे उन सब की जिम्मेदारी बाबूलाल तिवारी के कंधों पर है और इस बरसात में बाढ़ जैसे हालात में उनके पास पक्की छत भी नही है और एक मड़हे में अपना जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं।
कई समाजसेवी ने बाबूलाल की मद्द की पर इनको आवास की सबसे ज्यादा जरूरत है, बाबू लाल के पास वैशाखी नही था, उमेश सिंह ,समाजसेवी ने उनको बैसाखी भेंट की लेकिन अपना घर अपना होता है जो बाबूलाल के पास घर कहने को कुछ नही है ,ऐसे में योगी सरकार के कार्यो पर सवाल उठते है जो विकसित प्रदेश का दावा करते है पर गाँव में योजनाओं का कोई लाभ लाभार्थियों को नही मिल पा रहा है।
संवाददाता : आकाश कुमार सोनी
Tags:
Gonda News