गोण्डा : अजंली फ़िल्म प्रोडक्शन एवं सीटीसीएस फैमिली का जन जागरूकता ऑनलाइन अभियान

गोण्डा : अजंली फ़िल्म प्रोडक्शन एवं सीटीसीएस फैमिली का जन जागरूकता ऑनलाइन अभियान


टीम गोण्डा जागरण डेली न्यूज़-
●फेसबुक पेज पर होंगी विभिन्न जन जागरूकता थीम पर प्रस्तुतियां

●सामाजिक जागरूकता डिजिटल उत्सव 22 जुलाई से

लखनऊ : देश भर में कोरोना वायरस के कारण आम जनमानस पूरी तरह से प्रभावित है। सांस्कृतिक कार्यक्रम पूरी तरह बन्द है जिसके कारण प्रतिभाओं को भी सामने आने का मौका नही मिल रहा है। इसी मुद्दे को ध्यान में रखते हुए अजंली फिल्म प्रोडक्शन एवं सीटीसीएस फैमिली  लेकर आया है लाइव अवेयरनेस प्रोग्राम डिजिटल उत्सव का । इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक मुद्दों, समस्याओं व जागरूकता से संबंधित हुनर प्रदर्शन अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन के पेज पर दोपहर एक बजे से चार बजे तक विभिन्न कलाकारों द्वारा लाइव परफॉर्मेंस दी जाएगी। इस ऑनलाइन कार्यक्रम का शुभारंभ 22 जुलाई को एवं समापन 26 जुलाई को होगा। इस कार्यक्रम में  दरभंगा बिहार, गुजरात, हैदराबाद से कलाकार  एवं उत्तरप्रदेश के अंतर्गत लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर इत्यादि शहरों के प्रतिभागी सम्मलित हो रहें है। इस अभियान का आयोजन कुल 5 दिन, 27 प्रस्तुतियॉं, 27 प्रतिभागियों द्वारा भिन्न-भिन्न जागरूकता थीम/विषयों पर आधारित होगी।

इस कार्यक्रम की प्रोग्राम कॉर्डिनेटर अर्चना पाल ने बताया कि इस लाइव अवेयरनेस प्रोग्राम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य घर बैठी जनता का मनोरंजन करना व विभिन्न सामाजिक/ जन-सामान्य विषयों पर आधारित प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज के लोगों का ध्यान इन सामाजिक मुद्दों पर आकृष्ट करना है व उनमें जागरूकता फैलाना है। 

प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुतियां नृत्य , गायन, एक्टिंग, कॉमेडी व कविता वाचन इत्यादि के माध्यम से दी जाएँगी।लाइव अवेयरनेस प्रोग्राम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत धरा संरक्षण - जीव संरक्षण , बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ , स्वच्छता अभियान व देश-भक्ति,कोरोना बचाव, चाइना-बहिष्कार, मद्द्यपान निषेध , सड़क सुरक्षा , पांच प्रांतों के फोक नृत्य की प्रस्तुति, प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्ति पर आधारित नृत्य व बेटी एवं शिक्षा विषय पर गायन,महिला सशक्तिकरण , शिक्षा को बढ़ावा , परिवार की महत्ता,नशा-मुक्ति, दहेज़ उत्पीड़न , भ्रूण हत्या , जीवन अनमोल है (लाइफ इज प्रेसियस), बाल श्रम व बाल मजदूरी,भारत की एक झलक विषय पर नृत्य व गायन, मानवता और बंधुत्व , भारतीय खेलों की महत्त्ता व बढ़ावा,किसानों की भूमिका,सोशल मीडिया पर हास्य व्यंग कॉमेडी,मजदूरों की अवस्था व शिक्षक- छात्र पर आधारित कविताओं के माध्यम से लाइव प्रस्तुतियाँ दी जानी है।

कोरोना से जूझ रहे इस कठिन समय में बच्चों की ये मनमोहक प्रस्तुतियाँ आप सभी का मन मोह लेंगी।
इस प्रोग्राम में दिशा निर्देशन वरिष्ठ समाजसेवी आलोक अग्रवाल एवं सोशल एक्टिविस्ट अंजली पांडेय एवं बृजेन्द्र बहादुर मौर्य कर रहें है। अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन के  फेसबुक पेज को सर्च करके इन प्रस्तुतियों को देखकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया जा सकता है।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post